रांची। सिविल कोर्ट के साथ जिले के अंचल कार्यालयों, सीसीएल में भूमि और राजस्व संबंधित मामले को लेकर आयोजित विशेष लोक अदालत में शनिवार को एक लाख 41 हजार 559 वादों का निपटारा किया गया। इसमें दाखिल खारिज के 23,499 मामले भी शामिल थे। साथ ही मौके पर 45 करोड़ 91 लाख 70 हजार 121 रुपये का सेटलमेंट हुआ। मामलों के निष्पादन के लिए 13 बेचों का गठन किया गया था। इसमें दो बेंच न्यायिक पदाधिकारियों का और 11 बेंच कार्यपालक दंडाधिकारियों के लिए बनाया गया था। इसमें भूमि और राजस्वए भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, मुआवजा और इससे संबंधित अन्य मामलों के त्वरित निष्पादन किया गया।
विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्री लोक अदालत की बैठकें 24 से 28 जून तक चली थी। 25 जून को जिले के सभी अंचल कार्यालय और सीसीएल में कैंप लगाया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव कमलेश बेहरा ने बताया कि लोक अदालत में भूमि अधिग्रहण से संबंधित 53 मामलों में क्षतिपूर्ति की राशि 8,19,82,302 रुपये लाभुकों के बीच वितरित की गयी।