-मुख्यमंत्री और मंत्री को लिखा पत्र
रांची। संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इमेल के माध्यम से पत्र लिखा है। बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले 6 महीना से करोड़ों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से राज्य के सभी प्राइवेट अस्पताल ने गरीब- गुरबा मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया है । सरकारी अस्पताल में इस योजना के लाभार्थियों को इलाज कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण फिलहाल आयुष्मान कार्ड के तहत किसी तरह की सुविधा गरीब-गुरबा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। कई अस्पताल तो विधिवत अपने नोटिस बोर्ड पर सूचना चिपका दिये हैं कि वर्तमान में अभी आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज की सुविधा बंद है।
श्री नायक ने कहा कि कई अस्पताल संचालकों ने इस संदर्भ में यह भी जानकारी दी है कि पूरे राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों के करीब 100 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। चिकित्सा उपकरणों के संचालन में भी हर दिन भारी खर्च होता है, ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सरकारी अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।