काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के लिए बधाई दी है। प्रचण्ड ने एक्स हैंडल पर संदेश में ”तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी को बधाई है।”

उन्होंने भाजपा और एनडीए की सफलता पर विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक अभ्यास में भारतीय जनता की उत्साहजनक सहभागिता को लेकर भी बधाई दी है। प्रचण्ड के बधाई संदेश पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिन में नेपाल-भारत के संबंधों को और आगे ले जाने के लिए वो हमेशा ही सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

नेपाली कांग्रस के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा, नेकपा एमाले के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टराई ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version