नई दिल्ली। निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। सीतारमण को लगातार दूसरी बार केंद्रीय वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। सीतारमण अगले महीने वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और मंत्रलायल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल 2019 में वित्त मंत्री रह चुकीं निर्मला सीतारमण को दोबारा वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वो भारत की दूसरी महिला रक्षामंत्री के तौर पर भी काम कर चुकीं है।

निर्मला सीतारमण के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने 31 मई, 2019 को देश के 28वें वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। सीतारमण की स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली में हुई। 1980 में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) पहुंचीं और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी की

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version