रांची। सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसमें झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित वादों का भी निष्पादन होगा। मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने लंबित वादों के निष्पादन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 24 जुलाई को एक बैठक बुलायी है। प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में होनेवाली इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। लंबित वादों की समीक्षा की जायेगी। इसे देखते हुए संबंधित विभाग तैयारी में लगे हैं। विधि विभाग सारे मामलों में अगे्रतर कार्रवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत, झारखंड के भी लंबित वादों का होगा निपटारा
Related Posts
Add A Comment