कंगना ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को दिया

मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया है। कंगना ने कहा कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नाम पर यह चुनाव लड़ा था। उनका अपना राजनीति में कोई विशेष मुकाम नहीं था।

अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को यहां मंडी में पत्रकारों से बता कर रही थीं। कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि आज मेरे जीवन का विशेष दिन दिन है। क्योंकि मैंने पहला चुनाव जीता है। यह चुनाव अनिश्चितताओं से भरा रहा, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करना चाहूंगी, जिन्होंने इस चुनाव में महत्वूपूर्ण भूमिका निभाई और मंडी की बेटी और बहन को इस मुकाम पर पहुंचाया। कंगना ने कहा कि अब हम सब मिलकर एक नई शुरूआत करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं हैं, उनकी मांगों के अनुरूप काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कई कामों को रुकवाया है। उनके बारे में विधायकों से बता करके रणनीति बनाई जाएगी। कंगना ने कहा कि अब वह कहीं जाने वाली नहीं और मंडी के लोगों से मिलती रहूंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version