गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के गदर पंचायत के मनीमहडर गांव में दिनदहाड़े एक अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी गई है। उक्त व्यक्ति गांव में ही भगत का काम करता था। मृतक की पहचान जागेश्वर राय (65) वर्ष मनीमहडर गांव निवासी के रूप में हुई है। सोमवार की सुबह दस बजे घर से कुछ दूर गांव के ही बाहर प्राथमिक विद्यालय मनीमहडर के पास स्थित बरगद पेड़ कपासीथान में पूजा करने के लिए गए थे। काफी देर तक जब घर नहीं लौटे तो घरवाले खोजबीन करने पहुंचे तो देखा रास्ते मे ही पूजा की बाल्टी, सिंदूर अक्षत सब गिरा हुआ है, और उसका शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ है। घटना के बाद से गांव में जितने भी घटवार(राय) जाती के लोग हैं सभी ताला लगाकर फरार हैं घर में केवल वृद्ध महिलाएं हैं, कयास लगाया जा रहा है इन्हीं लोगों ने पीटकर उनकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर गावां पुलिस पहुंच चुकी है शव को कब्जे में कर जांच में जुट गई है। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी आदि भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजनों को ढांढस बंधाया। अंधविश्वास में हत्या की आशंक।
मनीमहडर गांव में दिनदहाड़े 65 वर्षीय भगत की हत्या के पीछे अंधविश्वास की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोग एक व्यक्ति की एक माह पूर्व हुई मौत का जिम्मेदार जागेश्वर राय उर्फ कुहचु भगत को मान रहे थे। अंधविश्वास के चक्कर में ही एक साल से उक्त भगत को गांव के देवी मंडप में पूजा पाठ करने नहीं दिया जा रहा था। कुछ लोग का कहना था कि ये भगत जादू टोना कर के लोगों की जान ले लेता है। एक माह पूर्व मृतक के चचेरे बहनोई जानकी राय 55 वर्ष की मौत हुई थी तो उस समय भी जानकी राय के घरवालों ने इसी भगत जी पर जादू टोना कर के जान ले लेने की बात कही थी। एक बार तो इसे जान से मारने के लिए घेर लिया गया था किसी तरह से भागकर जान बचाई थी।