रांची। पंडरा इलाके के पंचवटी ज्वेलर्स में अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में रांची पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की है लेकिन रांची पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई हैं। रांची पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है फिलहाल इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है।
आपको बता दें यह घटना गुरुवार को रांची में लुटेरों ने आठ मिनट में 60 लाख के गहने लूट लिये थे। लूटेरों ने बुजुर्ग महिला को देखकर उन्हें निशाना बनाया था। जेवर कारोबारी दीपक साहू ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनकी मां और एक कर्मचारी जेवर दुकान में बैठे हुये थे, इसी दौरान तीन युवक पहुंचे और उन्होंने उनकी मां से सोने का ब्रेसलेट दिखाने को कहा। एक दो ब्रेसलेट देखने के बाद अचानक अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और बुजुर्ग महिला को अपने कब्जे में लेकर मात्र 8 मिनट में 60 लाख के गहने लूट कर फरार हो गये। लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद है। उसी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।