रांची। सेक्स रैकेट को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार रांची पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी डीएसपी केबी रमण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित रॉयल रेजिडेंसी होटल में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस कई लकड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि रॉयल रेजिडेंसी होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट का कारोबार चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की।