एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द शादी करने जा रही हैं। सोनाक्षी और उनके बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल दोनों 23 जून को शादी कर रहे हैं। उनकी शादी मुंबई में होगी। अब तक, सोनाक्षी की शादी केवल अफवाह थी क्योंकि न तो उन्होंने, न ही जहीर ने और न ही उनके परिवारों ने इसकी पुष्टि की थी। लेकिन अब दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबर की पुष्टि कर दी है।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लन एक इवेंट में शामिल हुईं। जब उनसे सोनाक्षी और जहीर की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शादी की खबरें सच हैं। पूनम ढिल्लन ने कहा, “मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने बहुत ही खूबसूरत इनविटेशन भेजा है। जब वह बहुत छोटी थी, तब से मैंने उसे देखा है और उसकी पूरी यात्रा देखी है। वह बहुत प्यारी लड़की है। उनके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आने की कामना करती हूँ।’

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version