-डीसी से मिला अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद
रांची। सेना के जवान की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर जमशेदपुर के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद में आक्रोश है। शनिवार को परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिल कर इस घटना पर विरोध जताया। ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से परिषद ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करते हुए अपराधियों को उनकी धृष्टता के लिए कठोरतम सजा देने की मांग की गयी है।

परिषद की ओर से कहा गया है कि वीर सैनिक अपने घरों से कोसों दूर अपने परिवारों को छोड़ कर हर विपरीत परिस्थितियों में देश की सरहदों और देशवासियों के सम्मान में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। वहीं असामाजिक तत्व सैन्य परिवार की आबरू लूटने का कुकृत्य कर आसानी से निकल जाते हैं। परिषद की ओर से कहा गया है कि सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों में राजधानी रांची में पिछले दिनों घटित घटना को लेकर अत्यंत रोष है। घटना के इतने समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में ढुलमूल रवैया अपना रहा है। इससे रोष बढ़ता ही जा रहा है। अपराधियों के हौसले को बल मिल रहा है। प्रतिनिधिमंडल में परिषद के विनय यादव, जीतेंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रवीण कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, अवधेश कुमार, सत्येंद कुमार, उमेश कुमार सिंह, एचपी भारती, महेंद्र कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version