नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजेता बनी भारतीय टीम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है।

इस जीत पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा किया- “टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए देशवासियों की तरफ से बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया। ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा। इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और भारतीय टीम एक भी मैच हारी नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और बॉल को खेला और शानदार विजय हासिल की।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version