रांची। ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री दास ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि राधेश्याम अग्रवाल इतनी शीघ्र दुनिया को छोङकर दूसरे लोक चले जायेंगे। जमशेदपुर दौरे के दौरान श्री अग्रवाल का आवास पर मिलना अंतिम हो गया, ऐसा विश्वास से परे है। रघुवर दास ने कहा है कि 1980 में जमशेदपुर से उदितवाणी के रूप में पहला हिंदी दैनिक शुरू करने के बाद से ही उनका श्री अग्रवाल के साथ मधुर संबंध था।

श्री दास ने कहा है कि जमशेदपुर ने एक ऐसा पत्रकार खो दिया है, जिसने अपनी लेखनी से मानवता की सेवा की और प्रशासन और जनता की शिकायतों के बीच सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्हें जमशेदपुर में दैनिक समाचार पत्रों के प्रकाशन के प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया जायेगा।

श्री दास ने राधेश्याम अग्रवाल के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि मृत्यु पर आदमी का वश नहीं चलता है। हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश-अपयश ऊपर वाले के हाथ में है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें। श्री दास ने स्व अग्रवाल के पुत्र से बात कर सांत्वना दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version