रांची। केंद्र प्रायोजित आरडीएसएस (पुन:स्थापित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत रांची की बिजली व्यवस्था में सुधार कार्य किया जायेगा। इस योजना के तहत रांची में कुल 570 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इसके लिए एनसीसी कंपनी का चयन किया गया है। उसने रांची में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। अगले एक से दो महीने में कंपनी अपना कार्य शुरू करेगी।
बिजली सुधार के लिए आधारभूत संरचना दुरूस्त की जायेगी
इस योजना के तहत रांची समेत पूरे राज्य में बिजली की आधारभूत संचरना को दुरूस्त किया जायेगा। काम करने की दिशा में आ रही अड़चनों को दूर कर लिया गया है।
ये कार्य होंगे
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्यारह केवी लाइन को हटा कर भूमिगत केबल लगाया जायेगा।
11 केवी बिजली के नंगे तार के स्थान पर एबी कंडक्टर लगाया जायेगा।
सब स्टेशन से निकलने वाले लंबे फीडरों को बांट कर छोटे-छोटे नये फीडरों में तब्दील किया जायेगा।
ट्रांसफार्मरों का लोड कम करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 63 केवी, 100 केवी, 200 केवी और 500 केवी के नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे।
इससे ट्रांसफार्मरों का लोड घटेगा और बिजली आपूर्ति व्यवस्था में व्यापक सुधार हो सकेगा। लो-वोल्टेज तथा बिजली की ट्रिपिंग आदि की समस्या लोगों को निजात मिलेगी।
11 केवी के कई नये फीडरों का निर्माण कराया जायेगा।
नये टोलो-मुहल्लों में बिजली के नये तार और पोल लगाने का भी काम किया जायेगा। जिन नये मुहल्लों में बांस आदि के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है, उन मुहल्लों में नये पोल-तार लगाये जायेंगे।
ट्रांसफार्मरों में डीटीआर मीटर लगाने के साथ-साथ एग्रीकल्चर फीडरों को अलग किया जायेगा।