नई दिल्ली। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को हासिल तो वहीं, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआई ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनावी परीक्षा के रिजल्ट में ऐसे कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की।

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां की इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने एतिहासिक जीत दर्ज की। यह मध्य प्रदेश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत रही। वह 10.08 लाख वोटों के अंतर से जीते है। दिलचस्प बात यह है कि नोटा दो लाख से ज्यादा मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

2024 में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले 5 उम्मीदवार

लोक सभा चुनाव 2024 में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले 5 उम्मीदवार के नाम

उम्मीदवारलोकसभा क्षेत्रपार्टीवोट
रकीबुल हुसैनधुबरी, असमINC1,471,885
शंकर लालवानीइंदौर, मध्य प्रदेशBJP1,226,751
शिवराज सिंह चौहानविदिशा, मध्य प्रदेशBJP1,116,460
सीआर पाटिलनवसारी, गुजरातBJP1,031,065
अमित शाहगांधीनगर, गुजरातBJP1,010,972

सबसे कम वोटों से विजयी होने वाले उम्मीदवारों के नाम

  • शिवसेना के रवींद्र वायकर ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर यूबीटी के अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोटों से हराया।
  • एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार बजरंग मनोहर सोनवाने ने भाजपा की पंकजा मुंडे को 6,553 मतों से हराया।
  • आंवला, मुज्जफरनगर, हटकनगंले और काथी लोकसभा क्षेत्रों में भी जीत का अंतर 1000 वोटों से कम रहा।
  • सलेमपुर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ वेस्ट में भी जीते हुए प्रत्याशियों को 2 हजार से कम वोटों के अंतर से जीत मिली।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version