-मथुरा और ज्ञानवापी में मंदिर भी बनेंगे
-सनातन की एकता के आगे तुष्टीकरण का प्रभाव फेल
चंदनकियारी। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आ गया है और 4 जून को परिणाम आयेगा। तीसरी बार भाजपा चार सौ पार के अपार बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। अमर बाउरी रविवार को चंदनकियारी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसके बाद सरकार पूरे जोश में काम करेगी। कांग्रेस-झामुमो के कार्यकाल में जिस प्रकार संताल परगना की डेमोग्राफी बदली है, इसके सुधार के लिए यहां घुसपैठ करने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को चिह्नित कर देश से भगाया जायेगा। बाउरी ने कहा कि भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण पर राजनीति करने वाले दलों को देश की जनता ने नकार दिया है। मुद्दा विहीन राजनीति के लिए एकत्रित हुए इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय हो चुका है, जिन्होंने सिर्फ अपने कुकृत्यों को छुपाने और जेल जाने से बचने के लिए गठबंधन कर जनता को बरगलाने की नाकाम कोशिश की। उन्होंने कहा कि देश में सनातन की एकता के आगे तुष्टीकरण का प्रभाव फेल हो गया। अब पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा और मथुरा और ज्ञानवापी में मंदिर भी बनेंगे। इस मौके पर विनोद गोराई, फटिक दास, रसराज महतो, दिलीप महतो समेत अन्य मौजूद थे।