हाजीपुर। कटिहार मंडल के रंगापाणी स्टेशन और चटेर हाल्ट के मध्य सियालदह जा रही गाड़ी संख्या 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। न्यू जलपाइगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल, अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी-न्यू जलपाइगुड़ी, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, नागरकोविल-नागरकोविल-डिब्रूगढ़ स्पेशल, नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version