नवादा। नवादा के चर्चित शिक्षाविद उदय शंकर उर्फ पिंकी तथा रिंकी कुमारी के पुत्र सक्षम शंकर ने नीट में 695 नंबर लाकर जिले का गौरव बढ़ाया है ।उसने बेहतर चिकित्सक बनकर पीड़ित मानवता से की सेवा की भी बात कही है । उनके साथ ही परीक्षा जेड 2024 में ज्ञान भारती के विद्यार्थियो का शानदार प्रदर्शन रहा है।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के बाद बुधवार को उनके आवास पर शुभचिंताम में आकर बधाई दी। इस परीक्षा में उनके साथ ही ज्ञान भारती के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

मोहम्मद बकार ने 710 अंक लाकर आल इंडिया रैंकिंग में 404 वा रैंक पाया। मोहम्मद अरमान आलम 705, सक्षम शंकर 695, उत्कर्ष कुमार 691, रोहित कुमार 683, आदित्य सुमन 668, सिट्टू कुमार 660, अभिशांत कुमार 641, अखिलेश कुमार 640, प्रियांशी कुमारी 611 अंक लाकर विद्यालय का मान सम्मान बढाया।

यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) द्वारा 5 मई को आयोजित की गई थीं जिसमें लगभग 26 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version