रांची। झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है। महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने क्रमबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 11 जून को संघ के सदस्य मुख्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से प्रदर्शन करेंगे। मौन प्रदर्शन के बाद भी अगर संघ की मांगें नहीं मानी गयी, तो 19 और 20 जून को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार मांगों पर विचार करने को बाध्य नहीं हुई, तो 27 जून को कलम बंद हड़ताल किया जायेगा। सचिवालयकर्मी हड़ताल पर रहेंगे।