रांची। हरमू फ्लाइओवर निर्माण की मंजूरी कैबिनेट से मिल गयी है। 430 करोड़ में इसे सहजानंद चौक से रातू रोड चौराहा के आगे जज कॉलोनी तक बनाया जायेगा। तीन किमी लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए राजभवन की भी स्वीकृति ली गयी है। राज्यपाल सचिवालय ने कई शर्तें भी लगायी हैं, जिसको सरकार ने स्वीकार लिया है। राजभवन की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा गया है।
राज्यपाल के सुझावों को मानते हुए फ्लाइओवर निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। इसमें यह तय किया गया है कि वर्तमान में जो सड़क हैं, वहां अच्छी तहर से डिमारकेशन करते हुए फ्लैंक के पास किये गये अतिक्रमण को हटाया जायेगा। भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक दवाब के चलते सड़क की चौड़ाई का स्कोप छोड़ा जायेगा। अगले 30 सालों तक की ट्रैफिक और यातायात सुगमता बनाये रखने को देख कर फ्लाइ ओवर की डिजाइन तैयार की गयी है, जरूरत पड़ी तो भविष्य में अन्य भवनों का अधिग्रहण किया जायेगा, जिसके लिए विशेष मुआवजा भी दिया जायेगा। वाटर ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाया जायेगा, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या न हो।
इस पर विशेष ध्यान रखा जायेगा
इंस्टालेशन ऑफ क्रास बैरियर्स, साउंड बैरियर, जरूरी सूचनाओं वाला साइनेज, प्रस्तावित सड़क पर कहां पार्किंग है, उसकी सूचना रहेगी। इसके अलावा पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम करना, ताकि कोई भी फ्लाइ ओवर के जरिये राजभवन की दीवार फांद न सके। पथ निर्माण विभाग सारा कार्य करायेगा।