-सीएम से मिलीं मांडर की विधायक
रांची। मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है, लेकिन लंबे समय से आचार संहिता लगे होने के कारण झारखंड में विकास कार्य शिथिल हो गये थे, लेकिन अब सरकार विकास कार्यों में गति लाकर आम लोगों की आकांक्षाओं को तेजी से पूरा करेगी। सचिवालय में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात के दौरान विधायक ने सीएम से अनुरोध किया कि अगले कुछेक महीनों में ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होनेवाला है और अब एक प्रकार से विकास कार्यों से संबंधित सरकारी गतिविधियों के लिए केवल तीन-चार महीने का ही समय बचा है।

मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार से मांडर की जनता ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी का दिल खोलकर समर्थन किया, उसे देखते हुए यह जरूरी है कि विकास योजनाओं से आम लोगों को तेज गति से लाभान्वित किया जाये। इस पर मुख्यमंत्री ने अविलंब सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि ग्रामीण बहुत विश्वास भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे हैं और उन्हें विशेष रूप से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भरोसा है। अबुआ आवास योजना के निर्माण के लिए ग्रामीणों को बालू की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, इसलिये जरूरी है कि बालू घाट की बंदोबस्ती करते हुए ग्रामीणों को विशेष रूप से अबुआ आवास के लिए बालू उपलब्ध करवाया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version