मीरजापुर। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी साउथ कैम्पस बीएचयू में बुधवार की रात दो छात्रों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई और छात्रों के दो गुट में आपस मे भिड़ गए। दो छात्र को गम्भीर चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि राजीव गांधी साउथ कैम्पस बीएचयू के स्नातक वर्ष के विंध्याचल हॉस्टल व शिवालिक हॉस्टल के दो छात्रों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। इसे लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट में दो छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। वहीं कुछ चोटिल छात्रों का प्राथमिक उपचार के कराया गया। डिप्टी चीफ प्राॅक्टर बीएचयू से प्राप्त तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version