कछार (असम)। कछार पुलिस ने अवैध शराब को ले जा रहे दो ट्रैकों को चालकों के साथ गिरफ्तार किया है। कछार पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार दिघारखाल टोल गेट के सामने लगाए गए विशेष नाका चेकिंग के दौरान पुलिस की एक टीम ने मेघालय से मिजोरम की ओर आ रहे दो ट्रकों (एएस-28एसी-0192 और एनएल-01एजी-2862) को हिरासत में ले लिया।
तलाशी के दौरान उनमें से 81 कार्टून शराब (केवल मेघालय के लिए बिक्री हेतु लिखी) बरामद की गई। मौके पर पूछताछ के दौरान दोनों वाहनों के चालक शराब से संबंधित कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज पेश करने में विफल रहे। तदनुसार उक्त वाहनों को शराब सहित जब्त कर लिया गया। आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू की जा रही है।