रांची। झारखंड बॉलिंग संघ की ओर से 10-17 जून तक आरके आनंद बॉलिंग ग्रीन नामकुम में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक के मुताबिक आगामी समय में नेशनल गेम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी। इसके लिए यह कैंप लगाया जा रहा है।
इस शिविर में किसी भी उम्र के बालक-बालिका, महिला, पुरुष आकर लॉन बॉल का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की देखरेख में ट्रेनिंग दी जायेगी। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मेडलिस्ट खिलाड़ियों द्वारा भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो भी इस शिविर का लाभ लेने को इच्छुक हों, वे दिनेश कुमार 9315051192 या अरविंद से संपर्क कर सकते हैं।