अररिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अररिया जिला में योगाभ्यास की धूम रही।विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक,शैक्षणिक संगठनों के साथ साथ सरकारी और गैर सरकारी सरकारी संगठनों की ओर से विभिन्न स्कूलों,मैदानों और परिसर में योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया।
योग के विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए आमजनों से योगाभ्यास कराया गया।कोशी योगा क्लब बथनाहा में योग गुरु शत्रुघ्न कुमार की अगुवाई में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा तीन की छात्रा राघवी प्रिया के द्वारा उत्कृष्ट योग प्रदर्शन किया गया। राघवी प्रिय बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी राज कुमार साह की पुत्री है और योग के विभिन्न विधाओं में महारत हासिल की हुई है।
योग दिवस पर योगाभ्यास को लेकर सुबह से ही चहल पहल दिखी।लोग योगाभ्यास के लिए मैदान पहुंच कर अलग अलग समूह में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास किया और दूसरों को भी नियमित तौर पर योगाभ्यास करने को प्रेरित किया।