रायबरेली। जेसीबी से मिट्टी खनन का वीडियो बनाना युवक को भारी पड़ गया,इस दौरान दबंगों ने उसे गोली मार दी। युवक ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पैर में गोली लगने से अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। युवक ने प्रधान प्रतिनिधि सहित चार लोगों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।

मंगलवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कूढ़ा के उत्तरी छोर पर पनवरिया तालाब में जेसीबी से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। सुबह गांव का ग्राम पंचायत सदस्य बबलू पासी उस तरफ गया तो जेसीबी चलते देख वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाते हुए जेसीबी संचालकों ने देखा तो उसे लाठी डंडों से मारने पीटने लगे।

बबलू किसी तरह अपने घर की तरफ भागा तो बताते हैं कि दबंगों ने घर के पास उसके बाएं पैर में गोली मार दी। परिजन उसे नसीराबाद थाने ले आए जहां पर प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह, सत्यम, शिवम व अमन के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।

क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version