पूर्वी सिंहभूम। कोवाली थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय वृद्धा की उसके बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार कोआरोपित बेटे श्रीनाथ भक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मृतका विनीता भक्त पर सोमवार को उसके बेटे श्रीनाथ भक्त ने अचानक हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपित श्रीनाथ मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।

पुलिस ने बताया कि श्रीनाथ के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version