जामताड़ा। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को मिहिजाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीन पर रहकर काम करती है, जबकि भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखती है। अंसारी ने अपने संबोधन में मोहाली बम ब्लास्ट के एक गंभीर रूप से घायल युवक का जिक्र करते हुए कहा, उसका पूरा पेट फट गया था। परिवार और समाज ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन मैंने नहीं छोड़ी। मैंने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला और जीवन दिया। यह सिर्फ इलाज नहीं था, बल्कि इंसानियत की जीत थी।

भाजपा नेताओं पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा, ऐसे वक्त में जब इंसान को मदद की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, भाजपा वालों के दिल पत्थर के हो जाते हैं। उनके लिए पीड़ा भी प्रचार का साधन है और ज़रूरत भी राजनीति का औजार। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हम आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समाज के सच्चे रक्षक हैं। कांग्रेस ने हमेशा मानवता और सेवा को सर्वोपरि रखा है, जबकि भाजपा ने लोगों की पीड़ा का मजाक बनाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version