पूर्वी सिंहभूम। समाज में पुस्तक पढ़ने की घटती आदत के प्रति चिंता जताते हुए संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन बीते चार वर्षों से लगातार निशुल्क पुस्तक वितरण अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रविवार को सीतारामडेरा स्थित स्लैग बस्ती में करीब 200 बच्चों के बीच स्टोरी बुक का वितरण किया गया।

संस्था की अध्यक्ष सह संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों का रुझान मोबाइल और डिजिटल मीडिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे उनके अध्ययन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को दोबारा जगाने और साहित्य से जोड़ने के लिए संस्था ने यह पहल की है। उनका उद्देश्य है कि स्लम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों तक मुफ्त में किताबें पहुंचाई जाएं, ताकि उनमें पढ़ने की रुचि विकसित हो और वे ज्ञान की ओर उन्मुख हो सकें।

इस अवसर पर रेनू शर्मा, पूजा अग्रवाल, नीतू कुमारी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version