रांची। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि भाजपा ने झारखंड में बांग्ला बोलने वालों को ‘बांग्लादेशी’ कहकर झारखंडियों की अस्मिता का अपमान किया।

अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को लिखा है कि जिन्हें बांग्ला नहीं आती थी, भाजपा की नफरत ने उन्हें बांग्ला सिखा दिया। और हां, मैं भी अब बांग्ला सीख गया। क्योंकि भाषा अपराध नहीं होती, भाषा हमारी पहचान है, हमारी संस्कृति है। अब बिहार में चुनाव है। वहां भी लाखों लोग बांग्ला बोलते हैं, देखना कहीं उन्हें ‘पाकिस्तानी’ न कह दे भाजपा वाले। झारखंड जीत चुका हूं, अब बंगाल के बाद बिहार की बारी है। भाजपा की नफरत की राजनीति अब नहीं चलेगी। मैं भाजपा की दाल गलने नहीं दूंगा। भाषा नहीं झुकेगी, झारखंड नहीं रुकेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version