रांची। मंत्री दीपक बिरुआ ने भूमि से जुड़े मामलों में समन्वय और समाधान की दिशा में आम लोगों एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने राज्यवासियों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टीम जनता की समस्याओं को न केवल संज्ञान में लेती है, बल्कि उनका समाधान भी करती है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आप सभी से प्रार्थना और निवेदन है कि भूमि से संबंधित जितनी भी आवेदन हो, वह मुझे ‘एक्स’ के मैसेज में भेजें। बहुत जल्द एक नंबर साझा करूंगा, जिससे भूमि संबंधी शिकायतों का सीधे समाधान हो सके।

मंत्री ने समाजसेवियों को एकजुटता और समन्वय का संदेश देते हुए कहा कि किसी भी सामाजिक या भूमि विवाद से जुड़े मामलों को उठाने की जिम्मेदारी एक व्यक्ति समर्पित रूप से लें। उन्होंने चिंता जताई कि एक ही मुद्दे को कई लोग अलग-अलग मंचों पर उठाते हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनती है और समाधान की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

बिरुआ ने लिखा है कि अगर सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना ही कार्य है, तो मेरा निवेदन है कि पोस्ट करने से पहले आप संबंधित व्यक्ति से मिलें, बातचीत कराएं और समाधान की दिशा में कदम बढ़ाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version