नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को शरण देने का आरोप है। हमले में 26 पर्यटकों की हत्या की गई और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार किये गए परवेज जोथर और बशीर अहमद जोथर क्रमशः पहलगाम के बटकोटे और हिल पार्क इलाके के रहने वाले हैं। इन दोनों से पूछताछ में पता चला कि हमले में शामिल तीन आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे। परवेज और बशीर ने जानबूझकर तीनों आतंकवादियों को हिल पार्क में एक मौसमी ढोक (झोपड़ी) में शरण दी थी और हमले से पहले उन्हें भोजन, आश्रय और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी।

एनआईए ने इस मामले में दोनों व्यक्तियों को अवैध गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है। पर्यटकों पर हमले के दौरान आतंकवादियों ने अपने धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुन कर निशाना बनाया था। मामले की आगे की जांच जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version