नवादा। नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के फरकाबुज़ुर्ग पंचायत के गंगटा गाँव मे सोमवार को जमीनी विवाद में हुए मारपीट कर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक और उसके गोतिया के बीच जमीनी विवाद पहले से चला आ रहा है और इसी को लेकर पिछले महीने के 17 मई को भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों के बीच विवाद गहराता गया।

इसी बीच सोमवार को मृतक कामेश्वर यादव की पत्नी परवतिया देवी मूंग तोड़ने के लिए अपने खेत मे गई थी। उसके गोतिया बचिया देवी और स्व जीतन यादव की पत्नी सुइया देवी मृतक परवतिया देवी के खेत पहुंच गई ।डायन बोलकर गाली-गलौच करने लगी । जब परवतिया देवी गाली-गलौच का विरोध किया तो उक्त दोनों महिला ने परवतिया देवी के सर पर पसूली से मार दिया ।जिससे परवतिया देवी बुरी तरह जख्मी हो गई।जिसके बाद घटना की सूचना डायल-112 को दिया गया।जहां जख्मी हालत में परवतिया देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया ।जहां गहरे जख्म होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद परवतिया देवी को घर लाया गया था ।जहां उसकी मौत हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version