अररिया। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को बूथ सशक्तीकरण को लेकर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद और प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा शामिल हुए।

कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रूप से काम करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव, नरपतगंज की पूर्व विधायिका देवयंती यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा उपस्थित थे।

कार्यशाला में लिए गए निर्णयों के अनुसार, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय और सशक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार पुनः बन सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version