नई दिल्ली: गुरुवार को गुजरात कैडर के IAS अधिकारी अचल कुमार ज्योति ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त की कुर्सी संभाल ली है। मंगलवार को ही कानून मंत्रालय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अचल कुमार ज्योति को नियुक्ति को मंजूरी दे थी। अचल कुमार ज्योति मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की जगह ली है, जोकि इसी माह अपने पद से रिटायर हो रहे हैं।

कानून मंत्रालय से मंगलवार को मंजूरी मिलें के बाद गुरुवार को अचल कुमार ज्योति ने देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्योति ने नसीम जैदी की जगह ली है। नसीम जैदी आज अपने पद से रिटायर हो रहे हैं।

 

बतादें कि अचल कुमार ज्योति के नाम को लेकर सरकार ने कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति को पत्र लिख भेजा था। अचल कुमार ज्योति अभी तीन चुनाव आयुक्तों की तीन सदस्यीय टीम में सबसे ऊपर हैं। नसीम जैदी के बाद उन्हीं का वरिष्ठता में नम्बर आता है। 64 वर्षीय अचल कुमार ज्योति का 40 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रहा है। वह 2010 में गुजरात के मुख्य सचिव बनाए गए थे।

तीन सदस्यों वाले चुनाव आयोग में उनकी नियुक्ति 13 मई 2015 को हुई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version