पिपरवार: पिपरवार थाना क्षेत्र के अशोका परियोजना कार्यालय के पीछे करीब छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की रात में जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने पांच-छह डंपर चालकों को जम कर पीटा और उनके पास से नगद पैसा एवं मोबाइल लूट कर भाग निकले। अपराधियों के द्वारा हथियार की पिटाई से घायल टीसीपीएल कंपनी का चालक रामकिशुन नोनिया ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे अचानक जंगल की ओर से हथियारबंद अपराधी निकले और पत्थर से डंपर पर हमला कर दिया, जिससे डंपर नंबर जेएच01बीटी-3466 का शीशा टुट गया।
गाड़ी रूकते ही अपराधियों ने डंटा से चालक की यह कहते हुए पिटाई शुरू कर दी कि गाड़ी क्यों चला रहे हो, उसके बाद पैसे की मांग करने लगे, पैकेट में रखे 30 रूपया लूट लिया। इसके साथ ही पीछे खड़े डंपर चालक धनू यादव समेत अन्य चालकों की पिटाई कर दी और चलते बने। अपराधियों की पिटाई से घायल चालक काफी देर तक आस-पास के जंगल में छिपे रहे, बाद में घायल रामकिशुन नोंनिया को ईलाज के लिए बचरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल चालक ने बताया कि सभी अपराधी सीविल ड्रेस में थे, जिसमें एक के पास छोटा हथियार था बाकी के पास लाठी-डंटा था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।