रांची: बरियातू थाना स्थित रिम्स कैंपस के पिछले गेट के पास से पुलिस ने मंगलवार सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया। युवती के गले मे नाखून और रस्सी का निशान भी थे। शव को देख लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंचे बरियातू थानेदार धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है, मगर मामले में कुछ खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। थानेदार ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने में लगी है। संभावना है कि कैमरा फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंच सकेगी। युवती का शव एक चादर से लिपटा था। पुलिस युवती की फोटो को लेकर अस्पताल के कई लोगों ंसे उसकी पहचान करने में लगी है।

अश्लील वीडियो बना कर धमका रहा चचेरा भाई गिरफ्तार
रांची: लालपुर पुलिस ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मंगलवार सुबह उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक छात्रा का चचेरा भाई बताया जाता है। थानेदार रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा ने आरोपी के खिलाफ तीन दिन पहले प्राथमिकी दर्ज करायी थी। छात्रा ने कहा था कि आरोपी उसका चचेरा भाई है। एक दिन मोबाइल में आरोपी ने नाम बदलकर फोन किया और बातचीत करने लगा। उसने नहीं बताया कि वह मेरा भाई है। कुछ दिनों के बाद छात्रा उससे मिली तो सच्चाई का पता चला। इसके बाद आरोपी बाथरूम में कैमरा लगाकर छात्रा का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा और उसे धमकी देने लगा कि वह वीडियो को फेसबुक में अपलोड कर देगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version