रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज को उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास का एक अति महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करें। इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम हो। इसका जीर्णोद्धार किया जाये तथा पहले चरण में कॉलेज की बाउंड्री का निर्माण अविलंब शुरू करें। मुख्यमंत्री ने यह आदेश गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिया।
अस्थायी झुग्गी-झोंपड़ीवालों को दो साल में शिफ्ट करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूरब में अतिक्रमित भूमि के एक हिस्से पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 444 परिवारों को जुडको द्वारा निर्मित होने वाले भवनों में पुनर्वासित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिसर के पूरब में भी रह रहे 50-60 परिवारों की अस्थायी झुग्गी को भी परिसर के पश्चिम में पुनर्वास के लिए चिह्नित भूमि पर अगले दो दिनों में शिफ्ट करते हुए पूरे परिसर की मजबूत बाउंड्री बनाने का कार्य शुरू करें। मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि रांची के उपायुक्त इस कार्य को तत्परता से करें तथा भवन निर्माण सचिव इसका सतत पर्यवेक्षण करें।
बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार, भवन निर्माण सचिव केके सोन, आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर डीसी मिश्र, उपायुक्त मनोज कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी शांतनु अग्रहरि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।