नोएडा-गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर के संचालक से सात लाख रुपये के 1,000 और 500 के पुराने नोट बरामद किए हैं। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अनिल शाही ने रविवार को बताया, बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुरिया प्लाजा के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरजपुर निवासी पवन और अरुण को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया, इनके पास से एक शेवरले क्रूज कार बरामद हुई। कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें करीब सात लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए। ये नोट 1000 हजार और 500 रुपये के हैं। इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। गिरफ्तार दो लोगों में से पवन मेडिकल स्टोर चलाता है।