बॉलीवुड के लिए कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है. ऐसे सितारों की एक लंबी लिस्ट है जो इसका शिकार हो चुके हैं.

इस लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ गया वो है फिल्म ‘शब’ में काम कर चुके आशीष बिष्ट का.

आशीष ने अपने स्ट्रगल के समय की बातें शेयर करते हुए बताया, ‘करियर शुरू होने से पहले कोई प्रोड्यूसर मुझे बुलाता तो एक ही सवाल पूछता कि क्या तुम बेड पर कम्फर्टेबल हो?

इतना ही नहीं आशीष ने बताया,”जब मैं इस शहर में नया था तो महिलाएं भी मुझे लालच दे कर अपने साथ सोने के लिए कहती थीं”. अपनी आपबीती सुनाते हुए आशीष ने बताया कि एक बार एक डिजायनर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाया, उस दौरान उसके घर में कोई नहीं था. उसने सीधा मुझसे यहीं कहा कि अगर तुम मेरे साथ सोने के लिए तैयार हो तो तुम्हें काम मिल जाएगा.

वैसे आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी ने कास्टिंग काउच से जुड़े ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हो. इससे पहले भी रणवीर सिंह जैसे स्टार बॉलीवुड का यह खौफनाक चेहरा सबके सामने ला चुके हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version