अगर आप ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के फैन हैं और आप मुंबई में उनके होने वाले कॉन्सर्ट में जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. अगर आपने इस कॉन्सर्ट की टिकट बुक नहीं कराई है तो आपको ये जानकर बहुत अफसोस होगा कि इस शो के सभी टिकट बुक हो चुके हैं.
बुकमाय शो वेबसाइट की तरफ से कहा गया है कि 2017 एड शीरन लाइव इन मुंबई के सभी टिकट महज 48 मिनट में ही बिक गए. शीरन का ये कॉन्सर्ट 19 नवंबर को मुंबई में होगा. इस कॉन्सर्ट के साथ शर्त ये भी है कि अगर आपने शो के टिकट किसी अनऑथोराइज्ड व्यक्ति से खरीदे होंगे तो आपको शो में एंट्री नहीं मिलेगी.
एड शीरन ये टूर अपनी तीसरी एल्बम डिवाइन के लिए कर रहे हैं. शीरन के शो के टिकट एक घंटे से भी कम वक्त में बिक गए शो के टिकटों का स्टार्टिंग प्राइज 4750 रुपये रखा गया था.
एड शीरन का गाना ‘शेप ऑफ यू’ भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो चुका है और भारत में भी एड शीरन के चाहने वालों की संख्या लाखों में है.एड शीरन का ये शो मुंबई के बीकेसी के जॉय गार्डन में होगा. इसी साल मई महीने में मशहूर जस्टिन बीबर का शो मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में हुआ था लेकिन तब जस्टिन बीबर मुंबई की गर्मी से काफी परेशान नजर आए थे और उन पर ये आरोप भी लगे थे कि उन्होंने लाइव गाना गाने की बजाय लिप सिंक किया था. अब दर्शकों को उम्मीद है कि एड शीरन अपने फैन्स के साथ ऐसा नहीं करेंगे वैसे भी नवंबर में शीरन को वैसी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा जैसी गर्मी ने बीबर को सताया था.