नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री का आपहरण और मारपीट करने के आरोप में साउथ फिल्मों के स्टार अभिनेता दिलीप 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभिनेता ने अपने उपर लगे इस आरोप का कई बार खंडन किय है, लेकिन अब मामले में पूरी तरह से उलझ चुके अभिनेता से पूछताछ के लिए हिरासत में भेजा गया है।

अभिनेता दिलीप को मंगलवार 11 जुलाई को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। अभिनेता के वकील का कहना है कि उनपर धारा 120 B के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिलीप की जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर दी गई है, जिसपर बुधवार को सुनवाई होगी। वकील के अनुसार अभिनेता को पहले इस मामले में फंसाया गया और फिर गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि केरल की एक एक्ट्रेस का अपहरण 17 फरवरी को त्रिशूर से कोच्चि जाने के दौरान करने के मामले में अभिनेता दिलीप को आरोप बनाया गया है। मामले में इससे पहले भी दिलीप से पूछताछ किया जा चुका है, लेकिन तब कोई ठोस सबूत नहीं होने के कारण अभिनेता को छेड़ दिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version