नई दिल्‍ली: भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित प्राइवेट सेक्‍टर की छह टेलीकॉम कंपनियों ने वित्‍त वर्ष 2010-11 से 2014-15 के दौरान अपनी आमदनी को 61,064.5 करोड़ रुपए कम करके दिखाया। इससे सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपए का कम कर भुगतान किया गया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की संसद में आज पेश ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह ऑपरेटरों ने कुल 61,064.5 करोड़ रुपए का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) कम करके दिखाया।  पांच ऑपरेटरों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के लिए ऑडिट की अवधि वित्‍त वर्ष 2010-11 से 2014-15 रही। वहीं सिस्‍टेमा श्याम के लिए यह वित्‍त वर्ष 2006-07 से 2014-15 रही।

कैग ने कहा कि राजस्व को कम कर दिखाने की वजह से सरकार को 7,697.62 करोड़ रुपए का कम भुगतान किया गया। इस कम भुगतान पर मार्च, 2016 तक ब्याज 4,531.62 करोड़ रुपए बैठता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version