“कांग्रेस ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। इस कांग्रेस का निशाना सूबे की कानून-व्यवस्था को लेकर है, जो दिन पर दिन अपराधों को बढ़ावा दे रही है। ”

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, कांग्रेस ने लखनऊ में शनिवार को गर्ल्स हॉस्टल में हुए एसिड अटैक मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई कानून और व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद से अपराधों को नियंत्रित करने में कोई भी प्रयास नहीं देखा जा सकता है।

 

गौरतलब है कि 1 जुलाई यानि शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित वर्किंग वुमन हॉस्टल के बाहर एक बार फिर रायबरेली के ऊंचाहार की गैंगरेप पीड़िता पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजाब फेंका, जिसके बाद गंभीर हालत में महिला को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में एडमिट किया है। हलांकि पुलिस इस मामले को संदेह की स्थिति से भी देख रही है। लिहाजा मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और न ही तेजाब फेंकने वालों का अभी तक कुछ पता चल सका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version