“अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के दो दिन बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन की इस घटना को अंजाम दिया है।”

पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में की गई फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के दो दिन बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन की इस घटना को अंजाम दिया है।

मंगलवार को सुरक्षा बलों ने कश्मीर के बडगाम जिले में 3 हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकियों को घेर लिया था, जिन्हें लंबे एनकाउंटर के बाद बुधवार को मार गिराया गया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जून में ही पाकिस्तान की ओर से 23 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। दो बार घुसपैठ करने की कोशिश हुई और एक बार पाकिस्तान के विशेष दस्ते ने हमला किया।

बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद इस्माइल उर्फ अबू इस्माइल को पकड़ने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। मोहम्मद इस्माइल को अमरनाथ यात्रा हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version