नई दिल्ली: देश के नामी गिरामी वकील और कानून के ज्ञाता केके वेणुगोपाल ने आज देश के अटॉर्नी जनरल का पदभार ग्रहण कर लिया है। वेणुगोपाल ने मुकुल रोहतगी की जगह ली है।
बतादें कि सोमवार को भारत के 15वें नए अटॉर्नी जनरल के तौर पर जाने माने वकील और कानून विद केके वेणुगोपाल ने अपना पद ग्रहण किया है। 86 वर्षीय केके वेणुगोपाल की नियुक्ति के प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे से पहले ही विचार कर लिया था।
जिसके बाद वेणुगोपाल को भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया था। केके वेणुगोपाल वकील के साथ साथ एक फेमस संवैधानिक विशेषज्ञ हैं। वेणुगोपाल को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित जा चुका है। केके वेणुगोपाल ने यहाँ मुकुल रोहतगी की जगह ली है, इससे पूर्व रोहतगी देश के अटॉर्नी जनरल थे। हाल ही में वह रिटायर हुए हैं।