JAIPUR: बॉलीवुड में अपने लुक से ज्यादा अपने स्टंट को लेकर पहचाने जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने जयपूर में एक कैंसर हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने कैंसर का इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात की। कैंसर से पीडित इन बच्चों को टाइगर ने खुद अपने हाथों से गिफ्ट दिए औऱ जब बच्चों ने डांस करने की फरमाइश तो टाइगर उसे भी पूरा कर दिया।
इस मौके पर टाइगर थोड़े भावुक नजर आए, उन्होंने कहा कि, “वो कोई हीरो नहीं, बल्कि ये बच्चे जो अपनी लड़ाई की इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहें हैं, वो असली हीरो हैं। मैं बहुत ही प्रेरित हुआ हूं और इन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देता हूं।”
ड्रीम्ज फाउंडेशन (केजीके इनिशिएटिव) की पहल र्रूडींज फाउंडेशन का उद्देश्य कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित बच्चों को मनचाहे उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती एक से 16 साल की आयु के बच्चों की कोई भी एक इच्छा पूरी करने की पहल की जाती है।
ड्रीम्ज फाउंडेशन की अध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में अब तक 3000 से अधिक बाल रोगियों की इच्छा पूरी की जा चुकी है।