रांची: क्रिकेट में चयन नहीं होने के कारण राम लखन कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर ली। बीए पार्ट 2 का छात्र रवि कुमार सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित फस्टमार्क स्कूल वाली गली में रहता था। काफी दिनों से वह क्रिकेट खेल रहा था। पढ़ाई पूरे करने के बाद उसे क्रिकेटर बनने की चाहत थी, लेकिन अंडर 19 में चयनित नहीं होने के कारण रवि की मानसिक स्थिती बिगड़ चुकी थी। परिवार वालों ने उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी करवाना शुरू कर दिया था, लेकिन शनिवार की सुबह रवि कुमार अपने घर से मॉर्निंग वाक के लिए निकला और नहीं लौटा। घरवाले जब उसे खोजने निकले, तो सेवेंथ डे अस्पताल के सामने बन रहे बिल्डिंग के नीचे रवि का शव प्राप्त किया। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि रवि ने 9वें तल्ले पर जाकर फांसी लगाने की कोशिश की। गले में नारिलय की रस्सी को कई बार लपेट कर वह लटक गया। वजन ज्यादा होने के कारण रस्सी टूट गयी और रवि 9वें तल्ले से सीधे जमीन पर आ गिरा। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना करीब सुबह सात बजे की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version