MUMBAI: मुंबई पुलिस ने बीते दिन एक ऐसे आदमी को हिरासत में लिया जो टॉयलेट से लड़कियों का वीडियों क्लिप बनाता था। इस अपराधी को मुंबई की विक्रोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शख्स एक स्कूल में चपरासी की नौकरी करता है। मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने ही चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वह पिछले चार सालों से स्कूल में काम कर रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी शौक के लिए लड़कियों का वीडियो बनाता था।
कुछ इस तरह हुआ चपरासी की हरकतों का खुलासा…
19 साल स्टूडेंट जब टॉयलेट में थी तो उसने खिड़की के उपर एक मोबाइल को देखा, और जब उस लड़की ने मोबाइल को देखा तो उस मोबाइल पर वीडियों रिकॉर्ड हो रहा था। वो लड़की परेशान हो गई। ये फोन लेकर वो अपनी टीचर के पास गई और पूरे मामले को बताया, तब कही जाकर ये मामला उजागर हुआ।
डीसीपी सचिन पाटील के मुताबिक, गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विजय विश्वनाथ शिवतारे है। पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (सी) और आईटी ऐक्ट की धारा 66 (ई) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
गुरुवार शाम को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। मामले की जांच विक्रोली पुलिस कर रही है। बुधवार को एक गर्ल स्टूडेंट को टॉयलेट में मोबाइल से रिकॉर्डिंग किए जाने की जानकारी मिली, तो उसने इसकी शिकायत स्कूल की शिक्षिका से की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
प्रिंसिपल ने जब संदिग्ध मोबाइल को शौचालय से निकाल कर उसकी जांच की, तो वह स्कूल के ही चपरासी विजय शिवतरे का निकला।
घटना का खुलासा होते ही विजय स्कूल से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने ट्रैप लगाकर बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया।
तो वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो शौक के लिए महिलाओं का विडियो शूट करता था। हालांकि, पुलिस उसके मोबाइल से मिले क्लिप से जानकारी लेकर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को शक है कि आरोपी कहीं किसी पॉर्न साइट या किसी एजेंसी के लिए तो काम नहीं कर रहा था।
इस मामले में एक दर्जन महिलाओं एवं छात्राओं का बयान दर्ज किया जा चुका है।