भवनाथपुर: भवनाथपुर के व्यपार मंडल समिति के गोदाम मे अन्नपूर्णा योजना का करीब 400 किग्रा चावल कुप्रबंधन के कारण सड गया। गरीबो को चावल वितरण नही करने के कारण चावल सड गया। सुत्रों से जानकारी मिलने के बाद चावल वितरण प्रभारी सह प्रखंड सहायक ने केतार बिडीओ को जिम्मेवार बताया। समाचार के अनुसार व्यापार मंडल के गोदाम मे पिछले दो वर्षों से चावल रखा हुआ है ।उक्त चावल अन्नपूर्णा योजना का बताया जा रहा है। इतना ही नही बाल बिकास परियोजना के प्रभार मे चावल वितरण का जिम्मा सहायक अरूनेश कुमार को दिया गया था।
दो वर्षों तक गोदाम मे लापरवाही के कारण चावल रखा रह गया और गरीबो को नही दिया गया यदि समय पर वितरित किया जाता तो चावल नही सड़ता। सूत्रो की माने तो कई सेविकाओं से सहायक ने चावल बेचने का प्रयास किया लेकिन खराब होने के कारण किसी ने भी नही लिया। व्यपार मंडल के गोदाम मे ही आंगनबाड़ी का रेडी टू ईट और चावल रखा हुआ है। कितना चावल था कितना बचा है बताने कहना मुश्किल है। बताया जाता है कि रेडी टू ईट के वितरण के क्रम मे कई बैग चावल भी बेच दिया गया।
सहायक अरूनेश कुमार ने अपनी जिम्मेवारी से बचते हुए कहा यह केतार के लाभूको का है बिडीओ आसफ अली को एवं सहायक को लिखित और मौखिक रूप से जानकारी दिये थे लेकिन वे लोग अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए चावल को यंही छोड़ दिये। प्रेस द्वारा इस खबर की पुष्टि के लिए जानकारी मांगे जाने के महज दो घंटा के अंदर सहायक ने गोदाम से चावल हटा लिया। बताया गया कि ये चावल केतार का है वही भेज रहे है।
सड़े हुए चावल का क्या होगा
अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही से करीब 30 से 50 क्विंटल चावल सड़ गया। चावल केतार का था या भवनाथपुर का सड तो गया आखिर इसका जिम्मेवार कौन है यह जांच का विषय है।